आदित्य कृष्ण/अमेठी: संसार में पाए जाने वाले हर एक वृक्ष में कोई न कोई औषधि गुण होते हैं. हर एक पौधा या फूल औषधि गुणों से भरपूर होता है. ऐसे में एक पौधा ऐसा है जिसकी धार्मिक मान्यता के साथ-साथ औषधि मान्यता भी काफी प्राचीन है. हम बात कर रहे हैं हरसिंगार वृक्ष की. जी हां हरसिंगार वृक्ष ना सिर्फ देखने में खूबसूरत है बल्कि औषधि गुणों से भी भरपूर है. हरसिंगार का पौधा सेहत को अच्छा बनाए रखने में भी बहुत काम आता है. इसकी छाल और फूल कई रोगों को ठीक करने में प्रयोग में लाया जाता है.
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनोज तिवारी (बीएएमएस) बताते हैं कि हरसिंगार का पौधा काफी कारगर है. कई बीमारियों के लिए यह रामायण औषधि की तरह काम करता है. इसके कई फायदे हैं इसकी पत्तियां, छाल और फूलों का इस्तेमाल कई बीमारियों में किया जाता है. इसका इस्तेमाल शरीर को एक सकारात्मक ऊर्जा देता है. इसके साथ ही इसकी पत्तियां और इसके रस का सेवन करने से खून साफ होता है जिससे कई बीमारियां खत्म होती है.
हरसिंगार के सेहत में होने वाले फायदे
- हरसिंगार का पौधा सामान्य बीमारियों से लेकर गंभीर बीमारियों तक के मरीजों के लिए रामबाण औषधि के रूप में कारगर है. अगर आप लंबे समय से सूखी खांसी से परेशान हैं तो इसके पत्तों और फूल से बनी चाय पीकर इस बीमारी से निजात पा सकते हैं. इसमें पाए जाने वाले गुणकारी तत्व इथेनाल अर्क खांसी और जुकाम में लाभ पहुंचाता है.
- तनाव को दूर करने के लिए भी हरसिंगार का पौधा काफी फायदेमंद है इसके तेल का इस्तेमाल स्ट्रेस दूर करने के लिया किया जाता है. इसके मालिश से सेरोटोनिन का लेवल शरीर में बढ़ता है जिससे आपके खुशी वाले हार्मोन जागृत होते हैं. जिससे आप एक्टिव और एनर्जेटिक महसूस करते है
- दाद खाज खुजली में भी या पौधा किसी रामबाण औषधि से कम नहीं है. दाद में भी यह हर्बल पौधा बहुत काम आता है. इसके एंटी बैक्टीरियल और एलर्जी वाले गुण ठीक करने में मदद करते हैं. यह बैड बैक्टीरिया को रोकने का काम करते हैं. यह फंगल संक्रमण को फैलने से रोकते हैं.
- अर्थराइटिस के मरीजों के लिए भी यह बहुत ही फायदेमंद पौधा है. हरसिंगार के पत्ते अर्थराइटिस में बहुत फायदा पहुंचाते हैं. इसके इस्तेमाल से साइटिका में होने वाले असहनीय दर्द कम होता है. यह समस्या महिलाओं में बहुत आम है. इसके अलावा अगर आपको तेज बुखार है तो इसके पत्तों और छाल का अर्क बहुत काम आता है. यह मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसे बुखार में बहुत लाभकारी है. इससे कम प्लेटलेस को बढ़ाया जा सकता है.
.
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 16:53 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.