AIIMS Free Treatment: आमतौर पर लोगों को लगता है कि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली में मरीजों का इलाज पूरी तरह फ्री होता है. यहां मिलने वाली मेडिकल फेशिलिटीज के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता. लेकिन आपको बता दें कि देश के इस सबसे बड़े अस्पताल में भारत सरकार की पूरी तरह निशुल्क इलाज देने वाली आयुष्मान भारत स्कीम भी चलती है. यहां प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत भी रोगियों का फ्री इलाज किया जाता है. अब सवाल लाजिमी है कि एम्स में जब फ्री इलाज होता है तो यहां आयुष्मान भारत कार्ड क्यों चलता है और इसकी जरूरत ही क्या है?
एम्स में फ्री नहीं सब्सिडी पर होता है इलाज..
आपको बता दें कि अगर आप एम्स में इलाज कराने जा रहे हैं तो जान लें कि यहां पूरी तरह फ्री इलाज नहीं होता, बल्कि सब्सिडाइज्ड रेट पर मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं दी जाती हैं. यहां लोगों को अस्पताल के जनरल वॉर्ड की सुविधाओं से लेकर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सेवाओं के लिए कोई फीस नहीं चुकानी पड़ती. इसलिए यहां ओपीडी कंसल्टेशन से लेकर, इमरजेंसी सुविधाएं, जनरल वॉर्ड में एडमिशन और डॉक्टरी परामर्श पूरी तरह मुफ्त दिया जाता है. लेकिन अगर कोई पेशेंट यहां सर्जरी कराता है तो उसे सर्जरी इक्विपमेंट से लेकर दवाओं के लिए पैसा खर्च करना ही पड़ता है.
आयुष्मान भारत कार्ड वालों को है पूरा फायदा..
एम्स में सब्सिडाइज्ड इलाज के चलते ही यहां आयुष्मान भारत कार्ड चलता है और इसके तहत इलाज कराने वाले मरीजों को यहां 1 पैसा खर्च नहीं करना पड़ता. आयुष्मान भारत स्कीम के तहत इलाज कराने वाले मरीजों को हिप रिप्लेसमेंट, नी ट्रांसप्लांट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट या हार्ट डिजीज जैसी चाहे कोई भी जटिल से जटिल सर्जरी हो, उसके लिए पूरी तरह फ्री और कैशलेस इलाज तो मिलता ही है, सर्जरी के बाद एक साल तक की दवाएं भी मुफ्त में मिलती हैं.
किन बीमारियों में उठा सकते हैं स्कीम का लाभ?
एम्स में आयुष्मान भारत- पीएमजेएवाई केंद्र की डॉ. कीर्ति आर्या बताती हैं कि एम्स में इस स्कीम के तहत 27 स्पेशिलिटीज में पूरी तरह कैशलेस मुफ्त इलाज दिया जा रहा है. इसके लिए 1109 पैकेजेस इस तरह तैयार किए गए हैं कि आयुष्मान भारत की 5 लाख रुपये की कीमत में मरीज का पूरा इलाज हो जाए. एम्स में 1949 तरीकों से इलाज दिया जा रहा है. इनमें खासतौर पर पांच तरह की स्पेशिलिटीज मेडिकल ऑन्कोलॉजी, ऑप्थेल्मोलॉजी, जनरल मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक्स और न्यूरोसर्जरी में सबसे ज्यादा मरीज आ रहे हैं.
एम्स में ये है आयुष्मान भारत कार्ड से इलाज का प्रोसेस
डॉ. आर्या बताती हैं कि पीएमजेएवाई के तहत आपको फ्री इलाज मिल रहा है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि अगर आपके पास आयुष्मान भारत कार्ड है तो आप कार्ड लेकर कभी भी एम्स में आएं और फ्री इलाज कराएं. इसका पूरा प्रोसेस है. अगर आपका ट्रीटमेंट एम्स में चल रहा है और आपको भर्ती होने या सर्जरी के लिए कहा जाता है तो पहले डॉक्टर की तरफ से आपको भर्ती होने या सर्जरी के लिए डेट दी जाएगी. जब यह तय हो जाए कि इस तारीख में आपकी सर्जरी की जाएगी तो आप अस्पताल के पीएमजेएवाई केंद्र पर जाकर, अपना आयुष्मान भारत कार्ड ले जाकर रजिस्टर करा सकते हैं.
पीएमजेएवाई केंद्र में आयुष्मान भारत कार्ड की डिटेल्स और सर्जरी के पैकेज की जानकारी रजिस्टर करने के अधिकतम 8 घंटे बाद भारत सरकार से अप्रूवल आ जाती है, और स्कीम के तहत मरीज का फ्री इलाज शुरू हो जाता है.
डॉ. कीर्ति कहती हैं कि एम्स में आयुष्मान भारत कार्ड से इलाज कराना बेहद आसान है. जिन लोगों के पास आयुष्मान भारत कार्ड है वे एम्स में फ्री इलाज का लाभ बिना किसी परेशानी के उठा सकते हैं.
.
Tags: AIIMS, Aiims delhi, Ayushman Bharat, Ayushman Bharat Cards, Ayushman Bharat scheme
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 09:31 IST